Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अन्य'अपनी धरोहर' की वेबसाइट का शुभारंभ आरएसएस प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने...

‘अपनी धरोहर’ की वेबसाइट का शुभारंभ आरएसएस प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने किया

हरिद्वार: उत्तराखंड की प्रख्यात ‘अपनी धरोहर’ संस्था की वेबसाइट का शुभारंभ सोमवार को हरिद्वार में किया गया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत, गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम व अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान संस्था की ओर से निकाली जाने वाली गोल्ज्यू संदेश यात्रा के सफल संचालन के संबंध में सदस्यों ने अपने विचार रखे।

गुरमीत सिंह को सिख संगत का प्रदेश संयोजक ,मनमीत सिंह ,लखबीर सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। तय किया गया कि गोल्जयू संदेश यात्रा के आरंभ होने से पहले प्रदेश के सभी जिलों के संयोजको के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। इस दौरान गंगा आरती में पोस्टर की भी लॉन्चिंग की गई। अध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई जिसमें सतीश पांडे जी( चंपावत) को यात्रा संयोजक बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने “अपनी धरोहर” संस्था के संस्कृति संवर्धन के कार्यों को सराहनीय बताते हुए इसे एक अनोखा प्रयास बताया। कहा कि इस तरह के प्रयास उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व आम नागरिकों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में मददगार साबित होंगे।

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने “अपनी धरोहर” संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “उत्तराखंड की धार्मिक और सामाजिक विरासत को संरक्षित करने और इसे नई पीढ़ी के साथ साझा करने के लिए ‘अपनी धरोहर’ जैसा प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह संस्था जिस समर्पण और संजीदगी के साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने का कार्य कर रही है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।

संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने बताया कि अपनी धरोहर संस्था उत्तराखंड के संस्कृति संरक्षण और संवर्धन हेतु संकल्पित है। संस्था उत्तराखंड की संस्कृति को मानने वाले हर जाति, पंथ के लोगों को साथ लेकर सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उत्तराखंड एक आध्यात्मिक राज्य के साथ एक आदर्श राज्य कैसे बने, इसके लिए बुद्धिजीवियों, प्रबुद्ध नागरिकों व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इसी उद्देश की प्राप्ति के लिए संस्था ने अपनी वेबसाइट तैयार की है। जिससे कि सभी लोगों को एक मंच उपलब्ध करवाया जा सके और संस्था के उद्देश्य व किए जा रहे कार्य भी आम जनमानस के बीच पहुंचें।

कार्यक्रम में संयोजक नवीन पंत ने हरिद्वार में यात्रा के जोरदार स्वागत हेतु योजना बनाई। इस अवसर पर युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,एड दिवाकर पांडे,एड धर्मेन्द्र चन्द, कुन्दन सिंह टकोला,सुशील बहुगुणा,तेजराम सेमवाल, राखी रावत आदि उपस्थित रहे।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular