Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़धर्मकेदारनाथ में फिर हादसा, हेलीकॉप्टर नदी में गिरकर चमनाचूर हुआ

केदारनाथ में फिर हादसा, हेलीकॉप्टर नदी में गिरकर चमनाचूर हुआ

देहरादून: kedarnath helicopter crash केदारनाथ में एक बार फिर बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। खराब हेलीकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए ले जाने के दौरान अचानक एमआई-17 हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया। जिस कारण उसने एयरलिफट किए गए हेलीकॉप्टर को नीचे छोड़ दिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर नदी में जा गिरा। जहां उसके परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। 

केदारनाथ में 31 जुलाई की आपदा के बाद से लापता 20 श्रद्धालु नहीं मिल रहे

जानकारी के अनुसार 24 मई 2024 को केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। जिसके बाद से यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ में था।  इस हेलीकॉप्टर की रिपेयरिंग करने के लिए शनिवार सुबह सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से एयर लिफ्ट कर गौचर ले जाया जा रहा था। खराब हेलीकॉप्टर को एयर लिफ्ट करने हुए कुछ ऊंचाई पर पहुंचते ही एमआई-17  हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ने लगा। kedarnath helicopter crash

केदारनाथ तक पहुंचने का नया रास्ता खोजा, दो किमी छोटा होगा बुग्यालों से गुजरेगा

खतरे को भांपते हुए एमआई-17 हेलीकॉप्टर के पायलट ने  खाली स्थान देखकर रिपेयरिंग को ले जाए जा रहे हेलीकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया। पर ड्राप किया गया हेलीकॉप्टर नदी में जा गिरा। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि यह क्रिस्टल एविएशन कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर था। शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। इसी बीच यह घटना हुई। हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। kedarnath helicopter crash

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular