Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधखटीमा के मंदिर में महंत और शिष्य की हत्या

खटीमा के मंदिर में महंत और शिष्य की हत्या

देहरादून: खटीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर सुरई रेंज जंगल के बीच स्थित भारामल बाबा के मंदिर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने महंत और उनके शिष्य की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। हमले में एक शिष्य घायल हो गया, जबकि एक अन्य ने भागकर जान बचाई। दान पेटियों में जमा करीब दो लाख की रकम लूट के इरादे से हत्या का अंदेशा है।Mahant murdered

अस्पताल में भर्ती शिष्य नन्हे के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाउंड्री फांद कर भारामल मंदिर में घुसे। उन्होंने मंदिर के महंत बाबा हरि गिरी महाराज (58) पुत्र स्वर्गीय पूरनलाल, मूल निवासी ग्राम कासिमपुर तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत (यूपी) पर उनकी कुटिया के अंदर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। Mahant murdered

बाबा के चिल्लाने पर जब नन्हे वहां पहुंचा तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। बदमाशों ने मंदिर परिसर के टिन शेड में सो रहे रूप सिंह (48) पुत्र फकीर सिंह, निवासी बग्घा 54 खटीमा पर हमला कर दिया। बदमाश मंदिर में रखे दो दानपात्रों की नगदी लेकर फरार हो गए। हमले मेें महंत बाबा हरि गिरी और उनके शिष्य रूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी, ऊधमसिंह नगर डॉ.मंजूनाथ टीसी बे बताया कि प्रारंभिक जांच में घटनास्थल में मंदिर का गुल्लक खुला मिला है और कुछ नोट भी बिखरे मिले हैं। पुलिस की नौ टीमें जांच को बनाई गई हैं।

फेसबुक पर फॉलो करें: https://www.facebook.com/phyoli8

RELATED ARTICLES

Most Popular