Wednesday, October 9, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधनैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव इलाका खाली करवाया गया

नैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव इलाका खाली करवाया गया

देहरादून: नैनीताल में गुरुवार को क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तीन लोगों को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि प्रशासन ने सूखाताल के इलाके को खाली करवा दिया है। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ व विशेषज्ञों की टीम को मौके पर तैनात किया गया है। 

नैनीताल के सूखाताल में जल संस्थान का पंप हाउस  है। जहां पर क्लोरीन गैस के सिलेंडर रखे गए थे। इनका इस्तेमाल पानी साफ करने में होता था। शुक्रवार को अचानक पंप हाउस के पास गैस का रिसाव हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तीन लोग पंप हाउस के पास गए तो उन्हें अचानक उल्टी होने लगी और स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आसपास के इलाकों से घरों को खाली करवाया गया। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि 50 किलो क्लोरीन गैस सिलेंडर लीकेज हुआ था, जिसके चलते आसपास के 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जो 3 लोग गैस रिसाव के बहुत नज़दीक चले गये थे, उन्हें उल्टी होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular