Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अंतर्राष्ट्रीयबच्चों की कमी से चीन में स्कूल बंद हो रहे, बेरोजगारी भी...

बच्चों की कमी से चीन में स्कूल बंद हो रहे, बेरोजगारी भी बढ़ी

बीजिंग: China’s declining birth rate कहीं आबादी इतनी बढ़ रही है कि उनके रहने तक को जमीन नहीं. कहीं इतनी कम हो रही कि स्कूल में पढ़ने को बच्चे तक नहीं आ रहे. चीन में इसके नतीजतन स्कूलों को बंद करने तक की नौबत आ गई है. घटती जन्म दर का सामना करने वाले चीन के स्कूलों में पढ़ने को बच्चों की कमी हो गई।

चीन की नई खोज भारत के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गयी

बेरोजगारी के हालात साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई प्रांतों में टीचर की नियुक्ति रोक दी गई है . क्योंकि उनसे पढ़ने के लिए छात्र ही नहीं हैं. टीचर की नौकरी में कमी से यहां बेरोजगारी जैसे बदतर हालात बन गए हैं. घटती आबादी के पीछे मुख्य कारण यहां जन्म दर में आई भारी कमी है। यहां प्रति महिला 1.4 से भी कम बच्चों की पैदाइश दर है। जियांक्सी प्रशासन की बात करें तो प्रांत की कुल आबादी में 0-15 साल के बच्चों की संख्या कम हो गई है। इनमें बड़ी गिरावट 2020 के बाद से देखी जा रही है। China’s declining birth rate

चीनी सैनिक भी बोले जय श्री राम.. देखें वीडियो

हालात देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। देश के शिक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के नामांकन में भी पिछले साल की तुलना में गिरावट देखी गई। चीन ने आबादी में आ रही गिरावट को देखते हुए कुछ साल पहले ही वन चाइल्ड पॉलिसी को रद्द कर दिया था.

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular