Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अंतर्राष्ट्रीयरुपया की कीमत जमीन पर आई, महंगाई में इजाफे की आशंका बढ़ी...

रुपया की कीमत जमीन पर आई, महंगाई में इजाफे की आशंका बढ़ी Rupee all time low

दिल्ली: भारतीय मुद्रा रूपया डॉलर के मुकाबले इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 83.61 रूपए पर पहुंच गया। रुपए में गिरावट के कई दूरगामी परिणाम होंगे। भारत को आयात करना अब महंगा हो जाएगा, पर निर्यात करने वालों को अच्छे दाम मिलेंगे। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। Rupee all time low

जिन कंपनियों ने कोरोना टीके लगाए, उन्होंने इलेक्ट्रोरल बांड से चंदा दिया

आप करेंसी बाजार में आप इस समय एक डॉलर लेने जाएंगे, तो आपको 83.61 रुपए का पेमेंट करना होगा. शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन डॉलर के मुकाबले जब 48 पैसे टूटकर बंद हुआ। यह अपने सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया। अगर रुपए में गिरावट के कारणों की पड़ताल करेंगे, तो इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सिर्फ रुपया ही नहीं, बल्कि अन्य एशियाई मुद्राएं भी कमजोर हुई हैं। इसकी बड़ी वजह फॉरेन फंड्स का बाजार से धननिकासी करना है। इससे रुपए को लेकर धारणा कमजोर पड़ी है।Rupee all time low

क्यों, अमेरिका के युवा देश की सेना में भर्ती नहीं हो रहे

13 दिसंबर को आया था सबसे नीचे

इससे पहले रुपया 13 दिसंबर 2023 को सबसे निचले स्तर पर गया था. तब ये डॉलर के मुकाबले 83.40 को छू गया था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि यूरो और पाउंड में कमजोरी की वहज से भी डॉलर को मजबूमति मिली है. यूरो में गिरावट की वजह स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) का ब्याज दरों में 0.25% से लेकर 1.5% तक की कटौती कर बाजारों को आश्चर्यचकित कर देना रही.

आप के जीवन पर यह होगा असर

रूपया कमजोर होने के कारण पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने की आशंका है। यदि हालात ना सुधरे तो चुनाव निपटते ही पेट्रोल डीजल महंगा हो जाएगा। इससे पहले से ही महंगाई से परेशान आम आदमी को इससे और परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। भारत को आयान करना महंगा हो जाएगा। इससे विदेशों से आने वाली हर चीज महंगी होगी। इसके अलावा भारत से बाहर जाने वाले लोगों को भी अब रूपए के कम दाम मिलेंगे।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular