Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अन्यनैनीताल में हादसे के बाद लंगूरों ने रास्ता रोका

नैनीताल में हादसे के बाद लंगूरों ने रास्ता रोका

नैनीताल: अपनों को लेकर इंसान ही नहीं वन्यजीव भी बेहद संवेदनशील और भावुक होते हैं। इसका उदाहरण शनिवार को नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में देखने को मिला। जहां एक पर्यटक वाहन की टक्कर से लंगूर की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर लंगूरों के झुंड ने न तो पर्यटकों के वाहन आगे बढ़ने दिए और न ही लोगों को पैदल आवाजाही करने दी। मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। मल्लीताल कोतवाली से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह लंगूरों को भगाकर यातायात सुचारू कराया।Langur accident Nainital

शनिवार को कालाढूंगी की ओर से पर्यटक वाहनों की आवाजाही के दौरान एक लंगूर वाहन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच सड़क पर पड़े लंगूर को देख अन्य लंगूर भी वहां पहुंच गए। बड़ी संख्या में लंगूर बीच सड़क पर बैठ गए। वाहन चालकों ने हॉर्न बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मल्लीताल कोतवाली में सूचना दी गई। कोतवाली से भी पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सड़क से लंगूरों को किसी तरह हटाकर यातायात सुचारू किया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लंगूरों को रास्ते से हटाकर आवाजाही शुरू कराई।

RELATED ARTICLES

Most Popular