Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeपर्यावरणसरकारी नौकरी छोड़ उत्तराखंड के तीन लड़कों ने बनाया करोड़ों का स्टार्टअप

सरकारी नौकरी छोड़ उत्तराखंड के तीन लड़कों ने बनाया करोड़ों का स्टार्टअप

देहरादून: Government Job पाने को उत्तराखंड के लाखों युवा दौड़ लगाए हुए हैं। पर इनके बीच कुछ ऐसे हैं जिन्होंने लगी सरकारी नौकरी छोड़कर कुछ नया करने की जिद पाली। इसी जिद के कारण उत्तराखंड के तीन लड़कों ने एस्ट्रो टूरिज्म Astro Tourism का पहला स्टार्टअप Startup खड़ा कर दिखाया है। दो साल पहले मात्र 60 हजार रूपए शुरू हुआ एस्ट्रोवर्स astroverse आज करोड़ों में टर्नओवर कर ही है। Astro Tourism Startup in Uttarakhand

फेसबुक पर फॉलो करें: https://www.facebook.com/phyoli8

नैनीताल जिले के रहने वाले 25 और 26 साल के तीन युवाओं की अलग सोच ने Entrepreneurial Journey की नीव रखी। जिसे एस्ट्रोवर्स नाम दिया गया। एस्ट्रोवर्स astroverse उत्तराखंड की शांति वादियों में पहुंचने वाले पर्यटकों को अंतरिक्ष की गहराईयों में झांकने का मौका देती है। इनका पहला सेटअप नैनीताल जिले में लगा है। इस स्टार्टअप से आज इलाके के 30 से अधिक युवाओं को भी रोजगार Rural Entrepreneurship मिल रहा है। सही मायनों में ऐसे युवा ही उत्तराखंड के असली प्रेरणा और ब्रांड एंबेसडर साबित हो रहे हैं। Astrovers: From 60,000 INR to Million-Dollar Turnover

यह भी पढ़ें: क्यों टूटते तारों की बारिश देखने पहाड़ों पर आ रहे लोग

एस्ट्रोवर्स की स्थापना का पहला कदम 26 साल के अजय रावत ने उठाया। मूल रूप से पौड़ी pauri जिले के रहने वाले और अभी काशीपुर के निवासी अजय की पहली नौकरी एक बड़े बैंक में प्रोबेजनरी ऑफिसर के रूप में की। इसके बाद इनका चयन रेलवे में इंजीनियर के पद पर हुआ। तीन चार साल नौकरी करने के बाद इन्होंने कुछ नया करने की सोची। अजय ने नौकरी छोड़ी और एस्ट्रोवर्स Astrovers का आइडिया अपने बचपन के दोस्त राहुल व शुभम के साथ शेयर किया। तीनों ने मिलकर एस्ट्रोवर्स की नीव रखी।

हल्द्वानी के रहने वाले 25 साल के राहुल एस्ट्रो फोटोग्राफर हैं। वह एस्ट्रो पर्यटन Astro Tourism की बारीकियों को जानते हैं। तीसरे साथी शुभम 26 भी हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं। पेशे से आर्किटेक्ट हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। पर्यटन व एस्ट्रोनॉमी में उनकी गहरी रुचि थी। कंपनी की स्थापना की थीम और विशेषज्ञता तीनों के पास थी। शुरूआत में तीनों ने खुद ही Online Marketing के जरिए कुछ टूरिस्टों को आकर्षित किया। देखते ही देखते काम चल पड़ा। अब तीनों पूरी तरह एस्ट्रोवर्स का काम देख रहे हैं।

फेसबुक पर फॉलो करें: https://www.facebook.com/phyoli8

Astro Tourism, Startup in Uttarakhand, astronomy, Aries nainital,

RELATED ARTICLES

Most Popular