Sunday, January 26, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़खेलउत्तराखंड दौरे पर धोनी का डांस वायरल..वीडियो देखें

उत्तराखंड दौरे पर धोनी का डांस वायरल..वीडियो देखें

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni का उत्तराखंड दौरे के दौरान गढ़वाली गीतों पर डांस करते हुए एक वीडियो viral हो रहा है। वीडियो में धोनी अपनी पत्नी Sakshi Dhoni के साथ पहाड़ी गानों पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, धोनी पिछले हफ्ते Rishikesh से करीब 35 किलोमीटर दूर श्रीनगर रोड स्थित एक होटल में रुके थे। यह निजी कार्यक्रम था, जिसमें उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया, और मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी गई।

पांच दिवसीय दौरे के दौरान धोनी और उनका परिवार उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं का आनंद लेते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान धोनी ने स्थानीय गढ़वाली संगीत पर अपनी पत्नी साक्षी के साथ dance performance दी, जिससे वहां मौजूद लोग बेहद उत्साहित हो गए।

धोनी के इस दौरे ने न केवल स्थानीय लोगों में उत्साह भरा बल्कि उत्तराखंड की cultural heritage को भी बढ़ावा दिया। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी के डांस की जमकर तारीफ हो रही है।

धोनी का यह दौरा भले ही निजी था, लेकिन उनके love for Uttarakhand ने एक बार फिर उनके प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular