Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़हादसा: दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत

हादसा: दो रेंजर समेत चार लोगों की मौत

ऋषिकेश: Forest ranger death ऋषिकेश चीला शक्ति नहर मार्ग पर सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। जिसमें उत्तराखंड वन विभाग Uttarakhand Forest Department के दो रेंजर सहित चार लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं, जबकि वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी देवी चीला नहर में गिरने के बाद से लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। घायलों को एम्स ऋषिकेश AIIMS Rishikesh भर्ती करवाया गया है।

पढ़ें: उत्तराखंड के जंगल में मिला रंग बदलने वाला मशरूम

व्हाटसएप चैनल से जुड़ें

हादसा सोमवार शाम को लगभग पांच बजे हुआ। जब वन विभाग को मिले एक रेस्क्यू वाहन का ट्रायल किया जा रहा था। इसमें दस लोग सवार थे। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वाहन टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। वार्डन फिसलकर चीला नहर में जा गिरी। घटना ने उत्तराखंड वन विभाग Uttarakhand Forest Department में हड़कंप उत्पन्न किया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच के आदेश दिए हैं। Forest ranger death

मृतक
शैलेश घिल्डियाल, रेंज अधिकारी
प्रमोद ध्यानी, डिप्टी रेंजर
सैफ अली,
कुलराज सिंह,

घायल
-हिमांशु गुसाई, ड्राईवर
-राकेश नौटियाल, वन कर्मी
-अमित सेमवाल, ड्राईवर
-अश्विनी बिज, ड्राईवर
-अंकुश, वन कर्मी

लापता
-आलोकी देवी, वन्यजीव प्रतिपाल

फेसबुक से जुड़ें: https://www.facebook.com/phyoli8

RELATED ARTICLES

Most Popular