Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़खेलक्रिकेट: उत्तराखंड एमपी का मैच ड्रा

क्रिकेट: उत्तराखंड एमपी का मैच ड्रा

देहरादून: uttrakhand cricket उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया रणजी मैच ड्रॉ हो गया। पहली पारी की लीड के आधार पर मध्यप्रदेश को पूरे अंक मिल गए। देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के बीच रणजी मैच खेला गया। uttrakhand news

अबु धाबी में नौकरी का मौका

सोमवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 266 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 323 रन बनाए थे। जबकि उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 192 पर ऑल आउट हो गई थी। एमपी ने पहली पारी से लीड बनाए रखी।uttrakhand cricket

उत्तराखंड का खराब प्रदर्शन

दूसरी पारी में एमपी ने 243 रन पर तीन विकेट खोकर पारी घोषित कर दी और उत्तराखंड को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए बुलाया। मध्यप्रदेश के लिए पहली पारी में सारांश जैन ने शतक जड़ा। दूसरी पारी में उत्तराखंड के लिए पीएस खंडूड़ी ने सर्वाधिक 62, कुनाल चंदेला ने 50, स्वप्निल सिंह ने 40 रनों का योगदान दिया था। uttrakhand news

RELATED ARTICLES

Most Popular