Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़राजनीतिहरिद्वार से भगवा कोटे को टिकट की संभावना कम

हरिद्वार से भगवा कोटे को टिकट की संभावना कम

हरिद्वार: Uttarakhand election news. भाजपा हरिद्वार सीट पर भगवा कोटे को टिकट मिलने की संभावना कम है। इसके पीछे प्रमुख कारण हरिद्वार सीट पर अब तक भगवाकोटे से नेताओं का अब तक सीट ना जीत पाना प्रमुख कारण माना जा रहा है। ऐसे में मौजूदा सांसद Ramesh Pokhriyal Nishank, Trivendra Singh Rawatanil baluni में ही टिकट तय होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड के जिस मंदिर में पीएम मोदी ने आर्शिवाद मांगा वहां एक हजार पेड़ों की बलि दी जाएगी

भाजपा ने उत्तराखंड की हरिद्वार और पौड़ी सीट को होल्ड कर लिया है। इसका मतलब यह है कि अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। हरिद्वार सीट के बारे में देहरादून से लेकर दिल्ली तक चर्चाएं हो रही हैं। राजनीतिक गलियारों में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। Uttarakhand election news

हरीश रावत से चुनाव हार गए थे यतीश्वरानंद

इस दौरान, टिकट की जंग का अंत नजदीक आ रहा है। तीसरे कोण में भगवा कोटे की संभावना अब लगभग समाप्त हो रही है। हरिद्वार और देहरादून से शुरू हुए प्रयास अब धीरे-धीरे ठहर रहे हैं। हरिद्वार संसदीय सीट पर भगवाधारी चुनाव कभी जीता नहीं गया है, जैसा कि 2009 में मदन कौशिक के साथ हुआ था। भाजपा ने पहले कौशिक को टिकट दिया था, फिर उन्होंने यतींद्रानगर गिरी को नामांकित किया था। यतींद्रानंद गिरी कांग्रेस के हरीश रावत के खिलाफ चुनाव हार गए थे।

पौड़ी, हरिद्वार के टिकट तीन पूर्व सीएम के कारण लटके

पौड़ी सीट पर भी विशेलेषण कर रही पार्टी

भाजपा हाईकमान ने हरिद्वार और पौड़ी सीट के लिए तमाम समीकरणों का कई बार विश्लेषण किया है। पार्टी की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि चुनाव के बाद दोनों सीटों पर किसी को भी टिकट मिल सकता है और इसका राज्य की राजनीति पर भी प्रभाव होगा।Uttarakhand election news
राज्य कैबिनेट के विस्तार से लेकर प्रदेश के पार्टी संगठन में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। भाजपा में जो भी हो रहा है, उसे पार्टी बहुत तेजी से निर्धारित कर लेती है। इसी कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता टिकट के मामले में किसी प्रकार का दावा नहीं कर रहे हैं।

पढ़ें अंकिता भंडारी की मां ने मोदी जी से अपील की

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular