रामनगर: Jim Corbett National Park. प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर तक बंद रहेगा। बिजरानी जोन बीते दिन बंद हो चुका है। कॉर्बेट प्रशासन ने आज 1 जुलाई से पार्क में रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जो Monsoon Season को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कार्बेट पार्क उत्तराखंड के रामनगर में स्थित है।
उत्तराखंड में आपदा ला सकती हैं 13 ग्लेशियर झीलें, अध्ययन को जा रहे वैज्ञानिक
मानसून सीजन में अधिक बारिश होने पर कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला और बिजरानी के अलावा अन्य गेट भी पर्यटकों के लिए बंद हो जाते हैं। इस दौरान पर्यटकों की आवाजाही बंद रहती है, जिससे शिकारी सक्रिय हो जाते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर, डॉक्टर धीरज पांडे ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है और सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। phyoli.com. यूपी से लगती संवेदनशील सीमाओं Wildlife Conservation पर लगातार गश्त की जा रही है।
भारत-चीन सीमा के पास ज्योलिंगकांग में खुलेगा देश का सबसे ऊंचाई पर स्थित पुलिस स्टेशन
ड्रोन से गश्त की जा रही कार्बेट पार्क में
यह गश्त हाथियों, स्निफर डॉग, पैदल गश्त और ड्रोन के माध्यम से की जा रही है। कॉर्बेट प्रशासन ने वन्यजीवों को शिकारियों से बचाने के लिए गश्त बढ़ा दी है। करीब 300 फील्ड कर्मियों को जंगल में पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया है, जिसे ‘ऑपरेशन मानसून’ का नाम दिया गया है। कॉर्बेट नेशनल पार्क का क्षेत्रफल 1288 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा है और इसका जंगल काफी घना है। Uttarakhand News