Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़यवतमाल में भाषण देते हुए मंच पर बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन...

यवतमाल में भाषण देते हुए मंच पर बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण देते समय मंच पर अचानक गिर पड़े. मंच पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए ले गए. गडकरी यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. वह मंच पर बोल ही रहे थे कि अचानक वह बेसुध होकर गिर पड़े।

हालांकि इसके बाद उन्हें संभाला गया और उन्होंने कुछ देर आराम किया। यह पहली बार नहीं है जब गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है. 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे. नितिन गड़करी ने अपने तबियत की जानकारी देते हुए ट्वीटर पर संदेश जारी किया।

चुनाव निपटते ही उत्तराखंड में बिजली महंगी करने की तैयारी

नागपुर से तीसरी बार चुनावी मैदान में नितिन गड़करी

‌नागपुर को एक समय कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. यहां से अब तक कांग्रेस कुल 12 चुनाव जीती है। पर 2014 के बाद से लगातार यहां से नितिन गड़करी जीतते हुए आ रहे हैं। इस बार भी वह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular