Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़धर्मकेदारनाथ 4.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके, 1.50 लाख अगले दस दिन में...

केदारनाथ 4.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके, 1.50 लाख अगले दस दिन में आएंगे… Char Dham Yatra

देहरादून:Char Dham Yatra उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह है। यात्रा शुरू हुए मात्र चौदह दिन का समय बीता है। पर अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम में दर्शन कर चुके हैं। सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ मंदिर में पहुंचने वालों की है। जहां शनिवार तक 4 लाख 47 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अनुमान है कि अगले दस से पंद्रह दिनों में डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे।

जिस मंदिर में पीएम मोदी ने आर्शिवाद मांगा वहां एक हजार पेड़ों की बलि दी जाएगी

गंगोत्री यमुनोत्री में पिछले साल का रेकार्ड टूटा

प्रशासन के अनुसार यमुनोत्री धाम में 9812 एवं गंगोत्री धाम में 13602 तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ। कपाट खुलने के बाद दोनों में धामों में कुल 3 लाख 63 हजार 537 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2 लाख 22 हजार 852 था। जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यात्रा में व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक चौबंद हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से बिना पंजीकरण के यात्रा ना करने की अपील की है। धामों में व्यवस्था बनाने के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है।

उत्तराखंड के ढाई दशक का विकास देखेगी अस्कोट-आराकोट पदयात्रा #Askot-Arakot

56 तीर्थ यात्रियों की मौत

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 56 तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया। इसमें 50 साल से अधिक आयु के 40 यात्री शामिल हैं। हार्टअटैक और पल्मोनरी एडिमा के कारण 47 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर सबसे अधिक 27 यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने यात्रा के लिए आए 52 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular