Wednesday, October 9, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अन्यहिमालय की गुमशुदा कहानियों को दुनिया के सामने लाने को तैयार Thirdpole.live

हिमालय की गुमशुदा कहानियों को दुनिया के सामने लाने को तैयार Thirdpole.live

देहरादून: Thirdpole.live हिमालय सिर्फ दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला नहीं बल्कि सदियों से रहस्यों और रोमांच से भरी रही है। यही कारण रहा है कि हिमालय सदियों से दुनिया भर की सभ्यताओं, संस्कृतियों, खोजी दलों, यात्रियों व वैज्ञानिकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। हिमालय की इस अनदेखी दुनिया और यहां के रहस्यों को सामने लाने के लिए एक नया और अपनी तरह का संभवतः पहला प्लेटफार्म तैयार हो चुका है। Thirdpole.live यू-ट्यूब चैनल हिमालय के हर कोने को तलाशने के लिए तैयार है।

चीन बॉर्डर पर भारत ने नया गांव बसाया, अब टूरिस्टों के लिए भी खोला

यह चैनल सिर्फ उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह हिंदुकुश से लेकर काराकोरम, तिब्बत, नेपाल और सिक्किम तक फैले हिमालय Himalayas और उससे सटे क्षेत्रों तक पहुंचेगा। Thirdpole.live आपको हिमालय के उन दर्रों तक ले जाएगा जहां जाने का सपना तो आपने देखा पर उसे पूरा नहीं कर पाए। इसलिए आप Thirdpole.live की यात्रा में अपने उन सपनों को पूरा होते भी देखेंगे।

एक अक्टूबर से शुरू होगी कैलाश पर्वत दर्शन यात्रा| kailash yatra

इस चैनल के माध्यम से आप हिमालय की अद्भुत संस्कृति, रहस्यमयी इतिहास और यहां रहने वाले लोगों के जीवन HimalayanStories के बारे में जान पाएंगे। आप देखेंगे कि कैसे हिमालय की गोद में रहने वाले लोग प्रकृति के साथ एक अद्भुत तालमेल बनाकर रहते हैं। Thirdpole.live हिमालय की चुनौतियों और यहां के लोगों की समस्याओं के बारे में भी बताएगा। आखिर किस तरह जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय चुनौतियां और सामाजिक मुद्दे हिमालय के लिए खतरा बन रहे हैं। यह चैनल हिमालय को बचाने और इसके लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेगा।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular