Thursday, June 19, 2025
Google search engine
Homeन्यूज़धर्मआदि कैलाश यात्रा आज से शुरू होगी, 1 लाख यात्रियों के पहुंचने...

आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू होगी, 1 लाख यात्रियों के पहुंचने का अनुमान

देहरादून: Adi Kailash Yatra 2025 उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश की यात्रा आज से शुरू हो रही है। यात्रियों का पहला दल आज पिथारागढ़ जिले के धारचूला से रवना हो जाएगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया की यात्रा संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 मई को आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का पहला दल काठगोदाम से रवाना होकर नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही गुंजी पहुंचेगा।

पढ़ें: उत्तराखंड में कभी शराब समझी जाती थी चाय, पीने वालों को जेल होती

जहां से जॉलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे। हालांकि 3 मई को आदि कैलाश मंदिर के कपाट खुल गए थे। पर बर्फबारी अधिक होने के कारण यात्रियों को इनर लाइन परमिट जारी करने में कुछ विलंब हुआ है। साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा पर आए थे। जिसके बाद से इस इलाके में पर्यटकों की संख्या अचनक बढ़ गई। पिछले साल करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन करने पहुंचे थे। Adi Kailash Yatra 2025

केदारनाथ हेली सेवा के 35 हजार टिकट 5 मिनट में फुल

प्रशासन के अनुसर इस साल एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आदि कैलाश पहुंचने का अनुमान है।यही रास्ता कैलाश मानसरोवर की ओर भी जाता है। 2019 तक यह यात्रा पैदल होती थी, पर उसके बाद से उच्च हिमालय के इस दुर्गम इलाके में सड़क पहुंचने के बाद से यात्रा काफी आसान हो गई है। Adi Kailash Yatra 2025

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular