Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़राजनीतिटिकट पर अदला-बदली नहीं, सेफ गेम खेलेगी भाजपा

टिकट पर अदला-बदली नहीं, सेफ गेम खेलेगी भाजपा

देहरादून: BJP Uttarakhand Ticket उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर सिटिंग सांसदों को टिकट मिलेंगे। यह बात हाईकमान तक पहुंचा दी गई है। पर हरिद्वार व पौड़ी सीट का मामला फंस रहा है। यहां तीन पूर्व मुख्यमंत्री दौड़ में हैं। इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए होमवर्क हो रहा है।

भाजपा के टिकट तीन पूर्व सीएम के कारण लटके

उत्तर प्रदेश, बिहार, और दक्षिणी राज्यों से नए गठबंधन भाजपा के लिए एक चुनौती प्रस्तुत कर रहे हैं। तीसरे कार्यकाल में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के लिए पार्टी को राज्यों में सीटों की हार का जोखिम नहीं उठाना पसंद है। इसलिए संभावना है कि उत्तराखंड में टिकट पर अदला बदली करने की बजाय पार्टी सिटिंग सांसदों को ही टिकट दे सकती है। उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन पर शुक्रवार की बैठकों में सिटिंग को टिकट देने पर सहमति बन गई है। नैनीताल, अल्मोड़ा, और टिहरी में टिकट बदलने की संभावना कम है। हालांकि, पार्टी संगठन के भीतर इन सीटों पर अन्य प्रत्याशियों के पोर्टफोलियो पर भी ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा हमेशा आखिरी समय पर चौंकाने वाले निर्णय लेती रहती है। BJP Uttarakhand Ticket

लोकसभा में 75 फीसदी वोट भाजपा का लक्ष्य

हरिद्वार पौड़ी बन रही समस्या

हरिद्वार व पौड़ी लोकसभा पर मंथन चल रहा है। इन दो सीटों पर दो सिटिंग सांसद और एक पूर्व मुख्यमंत्री दावेदार हैं। कुल मिलाकर दो सीटों के लिए तीन पूर्व सीएम दावेदार हैं। इन दोनों सीटों पर बदलाव से कई समीकरण बदलेंगे और इससे कई राजनीतिक सवाल भी पैदा होंगे। हालांकि पिछले कुछ सालों से ऐसे मामलों में भाजपा खुलकर निर्णय भी लेती रही है। पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के मामले की वजह से पार्टी वेट एंड वाच की स्थिति में है। BJP Uttarakhand Ticket

Join us WhatsApp  Facebook and 

RELATED ARTICLES

Most Popular