Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीन और शव मिले

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीन और शव मिले

देहरादून: kedarnath news गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में सर्च अभियान के तहत 15 अगस्त की देर शाम को तीन शव मिले हैं। एनडीआरफ के जवानों ने मलबे से शवों को बरामद किया है। शुक्रवार को शवों की शिनाख्त होने की उम्मीद है। इसके उपरांत शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा। अब तक पैदल मार्ग पर छह शव बरामद हो चुके हैं। kedarnath news

हमें फॉलो करें:  WhatsApp  Facebook and X

केदारनाथ पैदल यात्रा का नया रास्ता मिला, बुग्यालों से होकर गुजरेगा

बता दें कि बीते 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। रेस्क्यू के दौरान पैदल मार्ग से kedarnath news तक 12 हजार 900 से अधिक यात्री और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया था। साथ ही तीन शव भी बरामद किए गए थे। अब, 15 दिन बाद लिनचोली में मलबे से तीन और शव बरामद हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तीन शव देर शाम को बरामद हुए थे। कल, शुक्रवार को शवों को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संभावना जताई कि क्षेत्र में अभी और शव मिल सकते हैं।kedarnath news

RELATED ARTICLES

Most Popular