Saturday, September 7, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अपराधटिहरी में BDO ने कार से महिला और दो बच्चीयों को रौंदा.....

टिहरी में BDO ने कार से महिला और दो बच्चीयों को रौंदा.. video

नई टिहरीnew tehri बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को BDO तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक BDO को गिरफ्तार कर दिया है।

नैनीताल: नैनीझील सूख रही, जहां नाव चलती थी वहां अब पर्यटक घूम रहे

वीडियो देखें

ASP जेआर जोशी ने बताया कि बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) दोनों पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वॉक कर रहे थे। शाम करीब सात बजे तेज गति से वाहन चलाकर जा रहे जाखणीधार के BDO डीपी चमोली खंड (ने तीनों को कुचल दिया।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular