Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
Homeपर्यावरणनैनीताल: नैनीझील सूख रही, जहां नाव चलती थी वहां अब पर्यटक घूम...

नैनीताल: नैनीझील सूख रही, जहां नाव चलती थी वहां अब पर्यटक घूम रहे

नैनीताल: Nainital lake dry. उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल Nainital में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण नैनीझील Nainilake का जलस्तर अपने पांच सालों के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। दोपहर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मसूरी, धनौल्टी, मुनस्यारी, कौसानी, रानीखेत में भी गर्मी से हालत खराब हैं। Nainital Tourism

उत्तराखंड में बेकाबू हुआ पर्यटन, हर जगह ट्रैफिक जाम

अगर कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई, तो झील का जलस्तर अपने अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर पहुंच सकता है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि जहां एक महीने पहले तक नावें तैर रही थीं, वहां अब डेल्टा उभर आए हैं और पर्यटक वहां पर चहलकदमी कर रहे हैं। Hotel in nainital

क्या कारण है, उत्तराखंड, कश्मीर में बर्फबारी नहीं हो रही

बर्फबारी और बारिश की कमी

नैनीताल में पिछले दो सालों से बर्फबारी नहीं हुई है और इस बार नवंबर के बाद से पर्याप्त बारिश भी नहीं हुई। इस कारण झील का Rechargeनहीं हो पाया है। बुधवार को नैनीझील का जलस्तर अपने बांध स्तर से छह फीट नीचे चला गया। इससे पहले 2018 में जलस्तर सामान्य से 7 फीट नीचे था। साल 2016 में नैनीझील ने अपना सबसे निचला जलस्तर छूने का रिकॉर्ड बनाया था, जो कि सामान्य से 7.10 फीट था। phyoli.com हालात में झील की मछलियां भी किनारे पर आकर मरने लगी थीं।

 छोटे हो रहे भारतीयों के परिवार, भांजा भतीजी भी कम हो रहे

अन्य झीलों की स्थिति

नैनीताल के पास की सातताल, नौकुचियाताल और भीमताल झीलों का जलस्तर भी इस साल बहुत कम हो गया है, जिससे झील किनारे डेल्टा उभर आए हैं। नैनीताल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि नैनीताल और आसपास के 36 प्राकृतिक जलस्रोत सूख गए हैं, और 32 पेयजल योजनाओं का पानी खत्म हो गया है, जिससे 44 राजस्व गांव प्रभावित हैं।

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular