Wednesday, December 11, 2024
Google search engine
Homeन्यूज़अन्यउत्तराखंड में बेकाबू हुआ पर्यटन, नैनीताल में गाड़ी लाने पर रोक, हरिद्वार...

उत्तराखंड में बेकाबू हुआ पर्यटन, नैनीताल में गाड़ी लाने पर रोक, हरिद्वार भी जाम..

नैनीताल: Uttarakhand travel update मैदानों की गर्मी से बचने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जिस कारण Nainital, कैंची धाम Kainchi dham, Haridwar, मसरी से लेकर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक जाम हो गया है। नैनीताल नगर में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक रविवार को पूरे दिन ट्रैफिक जाम रहा। Nainital traffic

केदारनाथ 4.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके, 1.50 लाख अगले दस दिन में आएंगे

नैनीताल में केवल बुकिंग पर एंट्री

नैनीताल आ रहे पर्यटकों की गाड़ी आठ किमी पहले रूसी बाईपास और नारायण नगर में रोका जा रहा है। जहां से शटल सेवा के जरिए पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। नैनीताल में इतने पर्यटक उमड़ पड़े हैं कि रविवार शाम को प्रसिद्ध मॉल रोड़ पर पैर रखने तक की जगह नहीं रही।रविवार को भीमताल, भवाली से लेकर प्रसिद्ध कैंची मंदिर तक करीब आठ किली लंबा जाम लगा रहा। जिससे पूरे इलाके में ट्रैफिक थम गया और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Uttarakhand travel update

हरिद्वार में रविवार को ट्रैफिक पूरे दिन रेंगकर चलता रहा।

क्या कारण है, उत्तराखंड, कश्मीर में बर्फबारी नहीं हो रही

ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी तक पैक

हरिद्वार में रविवार को हाईवे पर देहरादून और दिल्ली जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम रहा। ऋषिकेश, मसूरी व टिहरी तक ट्रैफिक की यही स्थिति रही। चारधाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। Uttarakhand travel update

Join us WhatsApp  Facebook and X

RELATED ARTICLES

Most Popular