देहरादून: श्रीराम जन्मभूमि अध्योध्या में रामलला के दर्शन को देहरादून से Dehradun to Ayodhya fliyte सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी puskar singh dhami ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia से आग्रह किया है। धामी ने कहा कि देहरादून को अयोध्या से जोड़ने वाली हवाई सेवाओं की जरूरत है। इससे गढ़वाल मंडल के राम भक्तों को आयोध्या तक पहुंचने में काफी आसानी हो जाएगी। अध्योध्या में कुछ समय पूर्व ही महर्षि वाल्मीकि वाल्मीकि हवाई Maharishi Valmiki Airport अड्डा बनकर तैयार हुआ है। dehradun-ayodhya-air-connectivity
Follow the phyoli.com channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJO9nJL7UVPN79dWw3x
पढ़ें: सरकारी नौकरी छोड़ उत्तराखंड के तीन लड़कों ने बनाया करोड़ों का स्टार्टअप
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एएनआई से बात करते हुए देहरादून से अध्योध्याDehradun to Ayodhya तक सीधी फ्लाइट न होने पर चिंता व्यक्त की। कहा कि सीधी हवाई सेवा के जरिए उत्तराखंड को भी लाभ होगा। अध्योध्या आने वाले श्रद्धालु सीधे हवाई जहाज से देहरादून ऋषिकेश पहुंचेंगे। जहां से वह चार धाम यात्रा शुरू कर सकते हैं। ऐसे में इस सीधी हवाई सेवा के जरिए गढ़वाल की चार धाम यात्रा को भी लाभ मिलेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे अपने पत्र में, धामी ने भक्तों के सामने आने वाली परिवहन चुनौतियों को कम करने के समाधान के रूप में देहरादून से अयोध्या तक दैनिक हवाई सेवा के संचालन का प्रस्ताव रखा।dehradun-ayodhya-air-connectivity
फॉलो करें: https://www.facebook.com/phyoli8