देहरादून: Uttarakhand police पुलिस वर्दी में सोशल मीडिया रील बनाने वाले पुलिस कर्मी सावधान हो जाएं। अगर डयूटी टाइम और पुलिस वर्दी में रील या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली तो कार्रवाई होगी। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अभिनव कुमार ने इस संबंध में सख्त हिदायत दी है। साथ ही Uttarakhand Police Social Media Police भी जारी की है। पुलिस कर्मी नागरिकों का वीडियो भी बिना उनकी अनुमति के सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर पाएंगे।
पढ़ें: सांसद विधायकों की पेंशन पर कितने करोड़ खर्च रही सरकार
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि डयूटी टाइम में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट करना अनुशासनहीनता है। इस संबंध में पूर्व से ही गाइडलाइन है। इसलिए डयूटी टाइम या फिर वर्दी में कोई भी रील, सोशल मीडिया वीडियो या इस तरह की गतिविधि करते मिले तो कार्रवाई होगी। उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पॉलिस जारी की गई है। पुलिस नागरिकों के निजता के अधिकार का भी पालन करेगी। Uttarakhand Police Social Media Police
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें