Thursday, June 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedउत्तराखंड का छात्र दुबई से साइबर ठगी गैंग चला रहा था, 1.20...

उत्तराखंड का छात्र दुबई से साइबर ठगी गैंग चला रहा था, 1.20 करोड़ लूटे

देहरादून: हल्द्वानी में Online Fraud का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें उत्तराखंड का एक पूर्व छात्र नेता दुबई से Cyber Crime Network चला रहा था। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक मामूली Bakery Worker’s Bank Account में 1.20 करोड़ रुपये का लेन-देन पकड़ा गया, जिससे पुलिस की जांच ने एक International Scam Operation का पर्दाफाश कर दिया।

उत्तराखंड में नशे के लिए एक युवती ने 20 लड़कों को एचआईवी बांट दिया

जांच में पता चला कि इस पूरे Digital Fraud Syndicate का मास्टरमाइंड एमबीपीजी कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ उपसचिव Karan Arora है। वह अपने भाई Priyanshu Arora, जो फिलहाल Based in Dubai, के साथ मिलकर Crypto Currency Fraud और फर्जी बैंक खातों के ज़रिए देशभर में ठगी कर रहा था।

बेटा पाने को NRI उत्तराखंडी ने दो शादियां की, फिर दो लिव-इन रिलेशन बनाए


🧾 Bank Account Misuse & Digital Money Laundering

बेकरी में काम करने वाले Ramesh Chandra के नाम पर एक Current Bank Account for Fraud खुलवाया गया। इस खाते के जरिए ₹1.20 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ, जिससे Noida Cyber Crime Police हरकत में आ गई। पूछताछ में रमेश ने इस ठगी का पूरा Modus Operandi उजागर कर दिया।


🧠 क्रिप्टो करेंसी के जरिए करते थे ठगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह लोगों को बहला-फुसलाकर उनके नाम पर Fake Bank Accounts खुलवाता था। फिर इन खातों में ठगी की रकम डालकर उसे Layered Transactions के ज़रिए Cryptocurrency Conversion करके बाहर भेज दिया जाता था।

‘डेनिस’ के बाद उत्तराखंड में ‘त्रिकाल’ विहस्की को लेकर विवाद, क्या है माजरा


👥 स्कैम गैंग के लोग पकड़े गए

इस ठगी नेटवर्क में कुल 13 लोग शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं:
Sajid (Bakery Owner), Anas, Hasnain, Kaif, Rameez, Sikandar Hussain, Yusuf, Wajid, Monis और Nitin Atwal। इनके खिलाफ FIR Under Indian Penal Code and BNS Sections 318(4) & 61(2) दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी Neeraj Bhakuni के अनुसार, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए Police Raids Underway हैं।


🌐 Crypto Scam India | Student-led Fraud Network

यह मामला दिखाता है कि कैसे Students Involved in Cyber Crime अब Global Online Scams चला रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह और कितने Fraud Bank Accounts in India का इस्तेमाल कर चुका है और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular